सरकार की मंशानुरूप होंगे सारे कार्य,जन समस्याओं का होगा प्रमुखता से निस्तारण- पटेल
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन / जालौन। 2021 बैच के पी. सी. एस. अधिकारी हेमंत पटेल बने कालपी एस डी एम कालपी उप जिलाधिकारी का चार्ज ग्रहण करने के बाद 2021 बैच के पी. सी. एस. अधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि जन समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाएगा! और सारे कार्य सरकार की मंशानुरूप ही होंगे!
उन्होंने स्पष्ट कहा कि मीडिया के माध्यम से हर अच्छी बुरी जानकारी हासिल होती है लेकिन किसी नकारात्मक खबर को वे वजह प्रसारित न करे जितनी प्राथमिकता कमियों के ऊजागर पर दे उतनी प्राथमिकता सकारत्मक खबरों को भी मिलनी चाहिए! श्री पटेल ने कहा कि वे पूर्व में भी कालपी में न्यायिक एस डी एम के रूप में दिसम्बर से जून तक सेवाये दे चुके हैं और अभी कालपी में आने के पूर्व कलेक्ट्रेट उरई में अटैच थे! वे मूल रूप से बाँदा जनपद के रहने वाले हैं और बात से ज्यादा कार्य पर भरोसा रखते हैं उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और जो अच्छा कार्य नहीं करेगा पहले उसे सुधार का मौका फिर उसे दण्डित भी किया जाएगा! उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना अपना कार्य करने का ढंग होता है जरूरी नहीं कि सभी को सभी लोग अच्छे ही लगे लेकिन इतना जरूर है कि दलाल प्रव्रत्ति के लोगों पर पूरी तरह से लगाम कसी जायगी!
What's Your Reaction?