लेखपाल संघ ने मरीजों को फल वितरण कर मनाया 61वां स्थापना दिवस

संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) जनपद जालौन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पाल के नेतृत्व में दर्जनों लेखपालों आज मंगलवार को जिला पुरुष एवं जिला महिला चिकित्सालय पहुंच कर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर लेखपाल संघ के 61वें स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया।
बताते चलें कि लेखपाल संघ के 61 में स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यकारिणी एवं तहसील के लेखपाल साथियों द्वारा जिला महिला अस्पताल उरई में फल वितरण का कार्यक्रम को मनाया गया। इस मौके पर खंड मंत्री उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ लायक सिंह, जिला अध्यक्ष अमित कुमार पाल, जिला मंत्री पूजा राजपूत, कालपी तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र महान, उरई तहसील अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता, सेवानिवृत्ति साथी अखिलेश खरे,जिला ऑडिटर अनित यादव एवं लेखपाल मुक्तेंद्र निरंजन एवं राजेंद्र प्रजापति सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






