जगहे जगहे लगे बालू के ढेरों से आमजन परेशान

Jun 18, 2023 - 17:39
 0  61
जगहे जगहे लगे बालू के ढेरों से आमजन परेशान

रोहित गुप्ता / सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव (मुन्ना)

उतरौला/बलरामपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डिंग मटेरियल दुकानों की भरमार है। यह सभी दुकानदार प्रमुख सड़कों पर रेत व गिट्टी के ढ़ेर लगा दिए हैं। लगातार तेज हवाएं चल रही हैं। हवा के साथ सड़क किनारे रखा हुआ बालू, मोरंग उड़कर लोगों की आंखों में पड़ रहा है। इस कारण हर रोज राहगीरों को आवागमन करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हवा के साथ मोरंग बालू यकायक उड़कर लोगों की आंखों में पड़ने से तमाम लोग चौंदिहा कर गिर जाते हैं। दुकानदारों ने अवैध रूप से सड़क पर मकान निर्माण का मटेरियल रखकर अतिक्रमण किए हैं। खास बात यह है कि ऐसे बिल्डिंग मटेरियल दुकानदारों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि सभी मुख्य सड़कों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की रोड पर अतिक्रमण होना आम बात है। दुकानदार बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डंप किए हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा रोड पर बिल्डिंग मटेरियल के ढेर की वजह से दुकानदारों और राहगीरों में कहासुनी हो भी हो जाती है। इन परेशानियों के संबंध में लोगों कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

यहां मटेरियल के ढेर

उतरौला से बलरामपुर, गोंडा, डुमरियागंज, मनकापुर मार्ग दर्जनों बिल्डिंग मटेरियल की दुकाने फैली पड़ी हुई है। दुकानदारों द्वारा रोड पर ही गिट्टी, रेत, रखवा दी जाती हैं। और यह सामग्री हमेशा यूं ही रोड पर पड़ी रहने से फैलकर पूरे सड़क पर आ जाती है। जिसकी वजह से कई बार दोपहिया वाहन चालकों के वाहन फिसल जाते हैं। और गिर कर चोटिल हो जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow