गाजे - बाजे के साथ निकाली गई पाडौरी महायज्ञ की शोभा यात्रा
कोंच(जालौन)- विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम पाड़ोंरी में 21 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत तथा श्रीराम कथा संत प्रवचनों का शुभारम्भ भव्य शोभायात्रा निकालकर हो गया शोभायात्रा में शामिल क्षेत्र के पांच गांवो के लोग बैंड बाजा डीजे ढोल नगाड़ों की धुन पे थिरकते हुए चल रहे थे।
ग्राम पाड़ोरी में व्याहा नरसिंह सरकार मन्दिर एवं संतोषी माता मंदिर के प्रांगण पर 21 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ की शोभायात्रा गुरुवार को ग्राम पाडोरी से प्रारम्भ हुई जो पांच गांव बोहरा कूड़ा बरोदा घमूरी देवगांव होते हुए चली जिसमें पुरुष एवं महिलाएं पीले बस्त्र पहनकर महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी गांवों पहुँची और सभी उन पांच गांवो से जल एकत्रित करके पुनः ग्राम पाड़ोरी यज्ञ स्थल पर पहुँची सभी बैंड बाजे ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुँची जहाँ यज्ञचार्यो के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और 21 कुंडी विष्णु महायज्ञ में महंत सिद्ध राम दास महंत सियाशरण दास योगेश दास ने अग्नि प्रज्जवलित की गई भागवताचार्य शशी भूषण दास महाराज ने प्रथम दिवस की कथा रसपान कराया इस दौरान अनंग पाल गुर्जर एडवोकेट राजपाल गुर्जर दीपू शैलेन्द्र महेश गुप्ता विनय गुर्जर वैभव सरजीत सिंह गुर्जर नारायण दास रामशरण खरे अशर्फि परिहार हरी नारायण रामगोपाल बबलू बोहरा मांनसिंह आदि लोग रहे।
What's Your Reaction?