कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Dec 20, 2023 - 17:10
 0  9
कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन)।जय मातेश्वरी समिति के तत्वाधान में कालपी रोड स्थित नवोदय सरोवर होटल के हाल में पूर्वजों की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित उपाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता कोषाध्यक्ष बाबूराम कौशल, संरक्षक राम प्रकाश द्विवेदी,,अवि नीद्रसिंह जादौन, अवनीश चंद द्विवेदी, डॉक्टर रेहान सिद्दीकी आदि ने नगर के प्रमुख समाजसेवी चिकित्सक डॉक्टर मुकेश दीक्षित का शाल उड़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट करके सम्मान किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने कहा कि समिति समाजसेवियों का इसी तरह सम्मान करती रहेगी। इस मौके पर समिति के द्वारा सम्मानित अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, डॉक्टर हरिमोहन पुरवार, बसंत महेश्वरी,नागेंद्र गुप्ता का स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। इस मौके पर प्रदीप दीक्षित अविनीद्र सिंह जादोन,बृजकिशोर गुप्ता, विजय चौधरी,महेंद्र भाटिया, ताराचंद पालीवाल,डॉक्टर संतोष अग्रवाल,मनीष शर्मा,रामू कौशल, शैलेंद्र तिवारी,रानू तिवारी रामकृपाल गुप्ता,श्रीमती साधना गुप्ता,रूप किशोर गुप्ता, संगीता गुप्ता,आदि ने अपने पूर्वजों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कवि सम्मेलन का शुभारंभ समथर से आई कवित्रीश्रीमती पदमा खरे ने वाणी वंदना करके किया इसके बाद डॉ अमरेंद्र कुमार ने पढ़ा नफरतों के दौर में तुम प्यार के दो बोल बोलो,मत किसी का दिल दुखाओ मत किसी पर व्यंग बोलो।कवित्री रितु चतुर्वेदी ने पढ़ा एक मेरी जिंदगी पर बस तेरा अधिकार है, क्योंकि तुमको मुझसे मुझको बस तुम्हीं से प्यार है। पढ़कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी संजीव सरस ने पढ़ा चलो यादों में ही सही वह मेरे साथ तो हैं मैं अब तक नहीं भूला उसमें कुछ बात तो है। व्यंग्यकार हरनाथ सिंह चौहान ने छोटे-छोटे व्यंग पढ़कर स्रोतों को खूब हंसाया इसके अलावा मुस्कुरा से आए बद्दी प्रसाद दुबे, प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम,सिद्धार्थ त्रिपाठी, गरिमा पाठक, वीरेंद्र तिवारी,आदि ने कविता पाठ किया कार्यक्रम का संचालन झांसी से आए हास्य कवि देवेंद्र नटखट ने किया अध्यक्षता पंडित यज्ञ त्रिपाठी ने की इस मौके पर नागेंद्र गुप्ता, विपिन गुप्ता, पंकज कसाव, जितेंद्र कंथारिया, यादवीर कंथारिया, अनिल बहुगुणा, संतोष गुप्ता, शरद शर्मा, कृष्ण कन्हैया, रमाकांत गुप्ता, गोपाल गुप्ता,श्रीमती प्रीति बंसल, श्रीमती शांति गुप्ता सहित शहर सैकड़ो श्रोता मौजूद रहे अंत में अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow