अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में अपना स्कूल टीम द्वारा स्वदेश सेवा रत्न से सम्मानित की गई 32 विभूतियां

Dec 25, 2023 - 15:27
 0  8
अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में अपना स्कूल टीम द्वारा स्वदेश सेवा रत्न से सम्मानित की गई 32 विभूतियां

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में दिनाँक 23/12/2023 को वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निःशुल्क अपना स्कूल की टीम द्वारा राम कथा पार्क अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 32 विभूतियों को मुख्य अतिथि श्री अभय सिंह प्राचार्य साकेत पीजी कॉलेज,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोच निशानेबाजी शनि वर्मा,इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा अंगवस्त्र व माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए स्वदेश सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक अम्बरीष पांडेय, सागर कला भवन के निदेशक एस बी सागर,अपना स्कूल की टीम में समाजसेवी राजन यादव,ऋषभ शर्मा,अंशिका सिंह ने अपना विशेष सहयोग दिया। अयोध्या के वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव द्वारा संचालित निःशुल्क अपना स्कूल नवंबर 2021से अनवरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। संम्मानित होने वाली विभूतियों में वाराणसी से अमन कबीर, हरियाणा से शिवानी धनकर,गोरखपुर से सचिन गौरी वर्मा,बस्ती से प्रवीण कुमार,सोनी मोदनवाल,अयोध्या से आचार्य शिवेंद्र त्रिपाठी, मो. अशरफ ,शिल्पी चौरसिया, गुंजन श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, नीलम निषाद,प्रदीप यादव,अभिषेक सावंत,रितेश दास, अलका दीदी,भगवानदीन निषाद,नीलम मध्यान,केके मिश्र,रामपाल यादव,शीशम कुमार,नितिन श्रीवास्तव, रामआशीष निषाद,अंतरिक्ष श्रीवास्तव, मोनू खान,डॉ एसके मिश्र,इंजीनियर एके यादव,नीलू शर्मा,आद्विका भारद्वाज,अमेठी से मोहित गुर्जर,मुरादाबाद से डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल,सुलतानपुर से बलराम,बिहार से डॉ नीरज गुप्ता समेत 32 लोगो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश चौबे,ब्लडमैन आकाश गुप्ता, अमरेश मिश्र,पल्लवी वर्मा,वाणी शुक्ला,संजय यादव समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow