9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम में निरोग रहने के बताये हुनर

अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज कदौरा नगर पंचायत में निरोग रहने के जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कदौरा नगर पंचायत परिसर में योग कक्ष का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शिवहरे की मौजूदगी में संपन्न हुआ
बुधवार की सुबह भोर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शिवहरे ने बताया कि वर्तमान समय में भाग भाग जिंदगी में नागरिकों के सामने तमाम प्रकार के शारीरिक परेशानियां उत्पन्न होती हैं उन्होंने बताया कि योग आसन से जटिल से जटिल लोगों का निदान हो जाता है योग को हर देश अब स्वीकार करने लगा है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत कदौरा के अध्यक्ष रवि शिवहरे ने कहा कि ऋषि-मुनियों से लेकर वर्तमान परिस्थितियों तक योग तथा अपनाने की हमारे समाज में बहुत ही जरूरत है उन्होंने नागरिकों से कहा कि नियमित योग करने से जटिल से जटिल लोगों का उपचार हो जाता है इसके लिए सभी लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है योग की विभिन्न विद्याओं एवं योगासनों के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए योग से स्वयं जीवन की कला से प्रचारित कराया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कार्यशाला में नगर अध्यक्ष रवि शिवहरे ,पवन गुप्ता, मनोज गुप्ता, कमलेश पुरवार, नवीन श्रीवास्तव लल्ला गुप्ता आलोक अग्रवाल, रामबाबू, रतन विश्वकर्मा ,दिलीप, अभिषेक कुमार, आशीष तिवारी, विवेक पवार, श्री राम शिवहरे, गोलू शिवहरे विक्की, इरफान, सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






