पाल समाज का सामूहिक कन्या विवाह 3 मार्च को -सेवाराम पाल

Jan 7, 2024 - 19:09
 0  70
पाल समाज का सामूहिक कन्या विवाह 3 मार्च को -सेवाराम पाल

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) अखिल भारतीय पाल महासभा शाखा जनपद जालौन के पदाधिकारियों कि बैठक कल्लन पाल भेपटा के हाथा मे पाडूरी उरई मे आहूत कि गई बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सेवाराम पाल ने की जिला संरक्षाक बुद्ध सिंह दादा ने बैठककहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष मीटिंग में अपनी उपस्थित रहा करे जिला अध्यक्ष सेवाराम पाल ने बताया कि अखिल भारतीय पाल महासभा के सगठन द्वारा तीन मार्च सामूहिक कन्या विवाह किया जायेगा जिसमे हम सभी संगठन के पदाधिकारियों को पूरी तनमयता से सहयोग करे जिससे कार्यक्रम को सफल बनाएं,कालपी विधान सभा प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह से कराने का फैसला बहुत ही अच्छा हम इसका स्वागत करते हैं उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से सामाजिक समरसता बनती है और समाज में फैली दहेज रूपी दानव को खत्म करने में बल मिलता है जिला महा मंत्री छोटेलाल प्रधान और जिला संगठन मंत्री जगदीश पाल ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से जो व्यक्ति समाज की सेवा करता बह बहुत आगे जाता इसका उदाहरण कई लोग है जिन्होंने मन से समाज कि सेवा कि है बह आज बहुत आगे है उन्होनें संगठन को गांव स्तर जोडने पर जोर दिया समाज से सहयोग कि अपील कि बैठक में कल्लन पाल पूर्व प्रधान जिला सचिव, बाल सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष, गुलाब सिंह पाल जिला उपाध्यक्ष, जागमोहन सिंह पाल कदौरा , जशवंत सिंह पाल शास्त्री, डा. दर्शन सिंह पाल जिला कोषाध्यक्ष, कालिदीन पाल ब्लाक अध्यक्ष महेबा, ब्रजभूषण पाल जिला उपाध्यक्ष, डा सुरेन्द्र बिक्रम बेद नगर अध्यक्ष उरई, सुनील पाल युवा महा मंत्री, मानसिंह पाल डकोर व्लाक अध्यक्ष, रामगोपाल पाल रामपुरा ब्लाक अध्यक्ष, लालजी पाल ब्लाक अध्यक्ष कोंच, सुभाष पाल प्रधान माधोगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, जगराम पाल मसगया ,रामपाल प्रधान ब्लाक उपाध्यक्ष कदोरा, गुलाब सिंह पाल पूर्व प्रधान रोगी,जगभान सिंह पाल ब्लाक महा मंत्री कदौरा, मनीराम पाल अध्यापक परा,फूलसिंह पाल दौलतपुरा, बाबादीन पाल कुआखेड़ा, दुष्यंत पाल सहित सैकड़ों लोगों कि संख्या में पाल समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow