कदौरा प्रीमियर लीग मैच मेंमोहम्मदाबाद ने उरई को 6 विकेट से हराया

Jan 10, 2024 - 20:13
 0  104
कदौरा प्रीमियर लीग मैच मेंमोहम्मदाबाद ने उरई को 6 विकेट से हराया

अमित गुप्ता

कदौरा/जालौन मुहम्मदाबाद की ओर से धीरू की ताबड़तोड़ बैटिंग व प्रिंस की हैट्रिक की वजह से मुहम्मदाबाद ने उरई को 6 विकेट से हरा दिया अंत में धीरू को मुख्य अतिथि ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया । 

गौरतलब है की नगर के मिनी मुमताज स्टेडियम में चल रहे कदौरा प्रीमियम लीग के दूसरे दिन उरई व मुहम्मदाबाद के बीच मैच खेला गया उरई ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उरई की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खो कर 87 रन बनाए मुहम्मदाबाद की ओर से प्रिंस ने हैट्रिक ली 88 रन का पीछा करने उतरी मुहम्मदाबाद की ओर से धीरू ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मात्र 26 गेंदों में 53 रन बना बनाए जिसकी सहायता से मुहम्मदाबाद ने 6 विकेट से मैच जीत लिया अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्वजा दीक्षित ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार धीरू को दिया । इस मौके पर आयोजक राहुल परिहार अंकुर गुप्ता सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow