अभिभावक शिक्षक बैठक का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
अभिभावक शिक्षक बैठक का पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन बेसिक शिक्षा विभाग में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर नामित नगर क्षेत्र कालपी के पर्यवेक्षक अमित कुमार वर्मा ने अभिभावक शिक्षक बैठक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अभिभावकों को इस बैठक के महत्व पर चर्चा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।
नगरीय शिक्षा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पर्यवेक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने तथा उनके सृजनात्मकता वाले गुणों को महत्व दे। बच्चों को शिक्षित तथा संस्कारवान बनाने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है।सभी बच्चों को ड्रेस, स्वेटर सहित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उनको बुनियाद साक्षरता का प्राप्त करने पर जोर दिया। इस दौरान नगर क्षेत्र के मनी गंज के शिक्षक बृज भूषण तिवारी,खालिद अंसारी सहित कई शिक्षकों, अभिभावकों मौजूद रह कर छात्र छात्राओं की बेहतर शिक्षा को लेकर संवाद स्थापित कर प्रकाश डाला। मीटिंग में तमाम शिक्षकों तथा अभिभावकों की सहभागिता रही।
फोटो - बैठक में शामिल शिक्षक तथा अभिभावक
What's Your Reaction?