प्रदर्शनी संचालक के खिलाफ बी एच पी का उप जिलाधिकारी को ज्ञापन क्या राजनीति से प्रेरित है?

Feb 1, 2024 - 18:18
 0  88
प्रदर्शनी संचालक के खिलाफ बी एच पी का उप जिलाधिकारी को ज्ञापन क्या राजनीति से प्रेरित है?

कोंच/जालौन - नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी जो बीते 02 जनवरी से शुरू हुई थी का शुरुवात से ही विवादों से नाता रहा | पहले तो प्रदर्शनी आयोजक दो राजनीतिज्ञों के बीच फंस कर अनुमति के लिए लंबी जद्दोजहद से गुजरा और जैसे तैसे कार्यक्रम शुरू कर पाया लेकिन प्रदर्शनी पर छाए काले बादल छटने का नाम नहीं ले रहे और गुरुवार को बीएचपी के कार्यकताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप प्रदर्शनी में अश्लील डांस का आरोप लगा बंद कराने की मांग कर डाली जिसके क्रम में एसडीएम अतुल कुमार तत्काल नोटिस जारी कर प्रदर्शनी के अंदर चल रहे डांस को बंद कराने के आदेश निर्गत किए है | एसडीएम के आदेश में कोतवाल को अश्लील नृत्य बंद कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसके अनुमोदन के बाद ही प्रदर्शनी में कार्यक्रमों का आयोजन होगा | एसडीएम के नोटिस से प्रदर्शनी संचालक खासे परेशान है क्योंकि प्रदर्शनी मामले में यह पहली ऐसी कार्यवाही है जो राजनीति से तो प्रेरित है ही निजी भी है फिलहाल देखना होगा की कोंच नगर में चल रही प्रदर्शनी कब तक चल पाएगी क्योंकि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आयोजक को बंद करने में ही सहूलियत होगी |

इनसेट - 

खाकी और प्रशासनिक कर्मचारी भी डांस का उठा रहे लुत्फ साथ मे वही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी जिन्होंने ज्ञापन दिया

कोंच - एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारी एवं राजनीतिक संगठन प्रदर्शनी में आयोजित हो रहे नृत्य कार्यक्रम से परेशान है वही पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी मुंह छुपा कर नृत्य का पूरा आनंद ले रहे है साथ ही वीएचपी संगठन के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को देखने और वीडियो बनाते हुए देखे जा सकते है यह वही कार्यकर्ता है जो उसी डांस को देखने जाते लेकिन अगले ही दिन एसडीएम को ज्ञापन दे कार्यक्रम को बंद कराने की मांग इच्छा की पूर्ति न होना प्रतीत होता है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow