बच्चे देश के भविष्य, शिक्षारूपी नींव की जिम्मेदारी शिक्षकों की - मुख्य अतिथि अभय सिंह

Feb 24, 2024 - 07:09
 0  7
बच्चे देश के भविष्य, शिक्षारूपी नींव की जिम्मेदारी शिक्षकों की - मुख्य अतिथि अभय सिंह

  मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

 अयोध्या इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय पारा गरीबशाह में आयोजित छात्र प्रतिभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है।इनकी शैक्षिक गुणवत्ता की नींव को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधे पर है। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं की उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर उत्साहबर्धन किया।आयोजित कार्यक्रम में छात्र मानशी, रिया,ज्योति,आयरन,नन्दिनी,प्राची,लकी,साजिद, अनामिका,पिंकी,सहित स्कूल के नन्हें मुन्हे बच्चों ने शिक्षा, सामाजिक सम्मान की सीख, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतो और शिक्षक संकुल की बैठक के माध्यम से अभिभावकों, अतिथियों ,शिक्षकों को नैतिक मूल्यों की जानकारी देने का सफल प्रस्तुति करण कर खूब तालियां बटोरी। शिक्षक मो शकील,पंकज निषाद ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने राज्य स्तरीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं की उपविजेता कबड्ड़ी प्रतियोगिता की टीम की खिलाड़ी अंशिका सिंह,मोनिका पाल, बेबी,प्रेमलता,रबीना और कोमल को मेडल ,नगद आदि प्रदान कर उत्साहबर्धन किया। व्यायाम शिक्षक राज कुमार वर्मा ने बताया कि बालिकाओं ने बनारस की सशक्त टीम को कड़ी टक्कर दी थी।। जबकि प्रेम वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, राम जनम यादव ,राम शंकर वर्मा,राजेश वर्मा, आदि ने प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत कर उत्साहित किया। विद्यालय परिवार के अरुण कुमार, साधना वर्मा,काजल सिंह,सरजू प्रसाद,सुशीला ने अतिथियों का माल्यार्पण व वैच, आदि भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक,अभिभावक, बच्चे मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow