अलग अलग स्थानों से 39 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग व ग्राम छौंक के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। जिसपर कुल 39 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हमराह अभय द्विवेदी के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में देशी शराब लिए हुए जा रहा है। पुलिस ने जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग पर 25 वर्षीय रामशंकर पुत्र गोविंद निवासी ग्राम लोहरगांव को 18 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह अपने हमराह प्रेमपकाश व कांस्टेबल रंजीत कुमार के साथ गश्त व चेकिंग कर रहे थे। तभी ग्राम छौंक के समीप रेलवे क्रासिंग की ओर से एक व्यक्ति बोरी में अवैध शराब लेकर आ रहा था। पकड़े गए 38 वर्षीय व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत बसौर पुत्र रामचरण निवासी ग्राम छौंक बताया तलाशी लेने पर उसके पास से बोरी में 21 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। अलग अलग स्थानों से पुलिस ने 39 क्वार्टर अवैध शराब के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया है।
What's Your Reaction?






