राहिया में धूमधाम से निकाली गई शिव बारात

Mar 9, 2024 - 08:22
 0  47
राहिया में धूमधाम से निकाली गई शिव बारात

 जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई, जालौन । शिवरात्रि का महापर्व गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वहीं शहर में कई जगह श्रद्धालुओ ने शिव बारात भी निकाली। ग्राम राहिया में भी शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली गई।

 वहीं बारात में नंन्हे मुंन्हे बच्चो की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। वही आराध्य पाल बनी पावर्ती, रिचा पाल बनी शंकर जी के भेष में रूप धारण कर लिया। शिव बारात निकाली गई। 

बताते चलें कि शिवरात्रि के पर्व पर ग्राम राहिया में पिछले चार वर्षों से शिव बारात निकाली जा रही है। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी गांव में शिव बारात निकाली गई। इस मौके डीजे व ढोल नगाड़ों की थाप पर गांव के लोग जमकर थिरके। वही बारात में मौजूद झांकी में गांव के बच्चों ने शिव पार्वती का रूप धारण किया। जिनके ग्रामीणों ने दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। वहीं शिव बारात में गांव के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बारात गांव में स्तिथ सजीव मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे गांव में घूमी। जिसके बाद भगवान शिव व मां पार्वती का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कमेटी के प्रमोद पाल , अमरपाल, विजय पाल, मुकेश पाल, जवर सिंह प्रजापति , नंदू, शीलू प्रजापति , कृष्णपाल , हरपाल , भागवत पाल , दिलीप पाल , नरेश पाल, बाबू पल , पुष्पेन्द्र पाल, भगबत पाल, मोनू पाल, अजय पाल, सोनू पाल,अभिषेक पाल, पवन पाल दीपू पाल,कृपाशकर पाल वीरसिंह पाल, महावीर पाल, कल्लू पाल एवम समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow