बाजार की निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ पटरियां न होने से बढ़ी मुश्किल

Mar 30, 2024 - 18:02
 0  57
बाजार की निर्माणाधीन सड़क के दोनों तरफ पटरियां न होने से बढ़ी मुश्किल

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के मुख्य बाजार में पौने चार करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सीसी सड़क के दोनों साइडों में पटरियां तथा रैम्प न बनाने से राहगीरों, दुकानदारों तथा वाहन चालकों को निकालना दूभर हो गया है। सड़क किनारे पटरियां तथा रैम्प बनाने को लेकर कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से समस्या के निदान करने की मांग की हैं।

ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय की देखरेख में ठेकेदार कंम्पनी के द्वारा पौने दो किमी. लंबी सड़क नगर के मुख्य बाजार के बीचोबीच बनाई गई है। सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जबकि कार्यदाई संस्था ने अभी तक दोनों साइडों में एकं - एक मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग पटरी के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। सीसी सड़क के दोनों तरफ अलग अलग स्थानों में सम्पर्क मार्ग है। जिनमें ठेकेदार ने स्थाई या अस्थाई रूप से रैम्प नहीं वनवाया है। जिससे पैदल तथा दो पहिया वाहन चालक भी नहीं निकल पा रहे हैं। मालूम हो कि निर्माणाधीन सड़क से प्रमुख धर्म स्थल मां बनखंडी धाम, खोवा मंडी बाज़ार रोड, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, टाकीज रोड, बिजली घर रोड,थोक सब्जी मंडी रोड, स्टेशन रोड आदि के सम्पर्क मार्ग है जिसमें रोजाना भारी संख्या में आवागमन होता है।विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी, भाजपा नेता अरविंद राठौर सपा नेता शिवम यादव आदि ने स्थानीय स्थलीय निरीक्षण करके ठेकेदार कंपनी के कर्मचारियों से परियोजना में स्वीकृत दोनों साइडों में एक - मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग पटरी तथा जरूरी स्थानों में रैम्प बना कर समस्या को निदान करने का आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow