50 हजार के इनामिया गौमांस तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Apr 24, 2024 - 17:44
 0  243
50 हजार के इनामिया गौमांस तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच(एट) दिनांक 24 अप्रैल 2024 को पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना एट पुलिस द्वारा बाहन चैकिंग के दौरान एट टोल प्लाजा के पास एक ट्रेक कंटेनर में 21हजार किलो संदिग्ध मास बरामद हुआ था तथा प्रपत्रों की जांच में फर्जी कूट रचित दस्तावेज एवं अवैध तरीके से परिवहन कर ले जाना पाया गया था उक्त बाहन को कब्जा पुलिस में लेते हुए थाना स्थानीय में मुकद्दमा संख्या 210/23 धारा 420/467/468/471 आई पी सी में पंजीकृत कर संदिग्ध मास का पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सेंपलिंग कराकर परीक्षण के लिए भेजा था परीक्षण रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि होने पर उपरोक्त मुकद्दमें में धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम तथा धारा 34 आई पी सी की बढोत्तरी की गई थी अभियोग में अभियुक्त मोहम्मद लईक लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था दिनांक 24 अप्रैल 2024 को एस टी एफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त मोहम्मद लईक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है 

           वहीं पूंछ तांछ में मोहम्मद लईक पुत्र मुहम्मद उमर निवासी मकान नम्बर 01 गली नम्बर 09 ब्रजपुरी एक्सटेंशन परवाना रोड थाना जगतपुरी ईष्ट दिल्ली मूल पता मोहल्ला शेखान उत्तरी कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनोर द्वारा बताया गया कि हम लोग गोमांस किशनगंज बिहार से पैकिंग करके कूट रचित फर्जी बिल्टी व अन्य दस्तावेज तैयार करके चेन्नई के रास्ते शिप के माध्यम से गल्फ देश(वितय नाम दुबई कतर ओमान ईरान आदि)देशों में गौमांस का व्यापार करते हैं उपरोक्त मुकद्दमें में 4 अभियुक्त को पूर्व में जेल भेजे जा चुका है 

       मोहम्मद लईक का आपराधिक इतिहास मुकद्दमा संख्या 210/2023 धारा 420/467/468/471/34 आई पी सी व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम थाना एट है 

       गिरफ्तार करने वाली टीम में यू पी एस टी एफ लखनऊ व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow