जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर माॅडल बूथ बनाने के दिये निदेश

Apr 27, 2024 - 17:57
 0  38
जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर माॅडल बूथ बनाने के दिये निदेश

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सीमावर्ती जनपद हमीरपुर बाॅर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर माॅडल बूथ बनाने के निदेश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमावर्ती बाॅर्डर पर किसी भी प्रकार के अवैध शराब, अवैध शस्त्रों व मादक पदार्थो के परिवहन तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि अन्य जनपदों की सीमा से सटे होने के कारण संवेदनशील है, सीमावर्ती क्षेत्रों पर कैमरा, बैरीकेटिंग करते हुये प्रभावी चैकिंग की जाये, साथ ही नाकाबंदी कर चैकिंग अभियान चलाया जाये।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने-अपने दायित्वों को शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को गम्भीरता से लेते हुये शान्तिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन कराने के लिये सभी ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इसके उपरान्त राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहाना मतदान केन्द्र बूथ संख्या- 235, 236 व राजकीय इण्टर कालेज डकोर मतदान केन्द्र बूथ संख्या- 237, 238, 247 बूथों का निरीक्षण कर माॅडल बूथ बनाने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करते हुये शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करें, साथ ही ऐसे लोग जो गांव से अन्य जनपदों या राज्यों में रोजगार हेतु बाहर गये है उन सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान के दिन बुलाकर अवश्य मतदान करायें। इस अवसर पर तहसीलदारा शेर सिंह, एसएचओ डकोर, नायब तहसीलदार आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow