कुल्हाड़ी से हमलाकर किया मरणासन्न

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी जयकरन सिंह पुत्र स्व भगवान सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 मई 2024 समय करीब 2/3 बजे दिन की है जब मेरा सगा चचेरा भाई राम हरि उर्फ छोटू गांव में ही टिंकू की दुकान के बाहर बने चबूतरे पर बैठा था तभी ग्राम का ही मत्था वर्मा उर्फ माता प्रसाद पुत्र कलकाई ने मेरे चचेरे भाई पर पीछे से आकर धारदार कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियति से हमला कर दिया जिससे मेरे भाई के सिर व शरीर मे गम्भीर चोटें आयीं तथा मेरे भाई के सिर व गर्दन में काफी घाव व फ्रेक्चर हो गए हैं तथा वाएँ हाँथ की एक अंगुली कटकर गिर गयी तथा एक अंगुली आधी कटी हुई लटकी है मेरा भाई खून में लथपथ हो गया और वचाव वचाव चिल्ला रहा था तभी आवाज सुनकर अभिषेक पुत्र जयकरन एवं ऋषभ पुत्र बब्बू सिंह निवासीगण ग्राम पड़री मौके पर आ गए टिंकू की दुकान पर टिंकू की माँ विद्यावती व गांव का ही लड़का सौरभ श्रीबास्तव घटना के समय मौजूद था तथा मैने भी मत्था उर्फ माता प्रसाद को कुल्हाड़ी से वार करते हुए देखा था तथा हम लोगों के पास आने पर उपरोक्त कुल्हाड़ी लेकर मौके से भाग गया हम अपने घायल भाई को लेकर सी एच सी आये जहां डॉक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए मेडीकल कालेज उरई के लिए रिफर कर दिया जय करन की तहरीर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 98/24 धारा 307 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






