18 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में गिरे युबक का शव हुआ बरामद
कोंच(जालौन) थाना कैलिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पीपरी नहर में दिनांक 24 मई 2024 को एक युबक उस समय पैर फिसलने से नहर में गिर गया था जब वह नहर में नहाने के लिए गया हुआ था काफी खोजबीन के बाबजूद भी उसे गहरे पानी मे नहीं ढूढा जा सका तब पुलिस ने एस डी आर एफ टीम को मौके पर बुला लिया और 18 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे व्यक्ति के शव को बरामद किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूंगिया समूह के मजदूर पीपरी ग्राम में डेरा डाले हुए हैं जो चूड़ी कंगन बेचकर अपना पेट पालते हैं घटना दिनांक 24 मई 2024 की है जब मजदूर पीपरी नहर के किनारे रुके हुए थे और खाना बना रहे थे तभी उनका साथी 40 बर्षीय खो पुत्र मलखान सिंह निवासी डुडी कुदरी थाना एरच जिला झांसी नहाने के लिए चला गया और पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा काफी देर तक स्थानीय लोगों के द्वारा उसे ढूढने का प्रयास किया गया और पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए गोताखोरों की मदद से डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी सूचना पाते ही तहसीलदार बीरेन्द्र गुप्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नहर में जाल डलवाकर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी तहसीलदार ने यह भी बताया कि नहर किनारे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें जनपद झांसी के कुछ मजदूर कार्य कर रहे है उन्ही मै से नहाते समय पैर फिसलने से नहर में कोई व्यक्ति गिर गया जब कई घण्टों तक गोताखोर डूबे हुए व्यक्ति की तलाश नहीं कर पाए तब अगले दिन दिनांक 25 मई 2024 को एस डी आर एफ टीम को बुलाया गया तब कड़ी मशक्कत के बाद टीम में मृतक के शव को बरामद कर लिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के चार लड़कियां व तीन लड़के बताए जा रहे है वहीं इस घटना से परिवारीजनों का रो रोकर वुरा हाल है।
What's Your Reaction?