बकरीद त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में निकली बाइक मार्च

Jun 16, 2024 - 16:49
 0  21
बकरीद त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में निकली बाइक मार्च

बीकापुर/अयोध्या बीकापुर पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में बाइक मार्च निकालकर सुरक्षा का एहसास कराया। सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।इस्लामिल कैलेंडर के मुताबिक, इस साल भारत मे बकरीद का त्यौहार 17 जून यानी सोमवार को मनाया जाना है। पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं त्योहार में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसकी प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है. बीकापुर में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. सीओ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि बकरीद की नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। अगर कोई इस आदेश की अव्हेलना करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला है और सभी धर्म गुरुओं से बात भी हो गई है।यदि फिर भी कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्ती से पेश आने के लिए कहा गया है । प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बकरीद त्योहार को सुकशल संपन्न कराने को लेकर शांति-व्यवस्था कायम होने की बात कही है। बीकापुर, नन्दरौली, काजीसराय, तोरोमाफी दराबगंज,सोनखरी,चौरे ,कोछा आदि स्थानों पर अधिकारियों की गाड़ियों के साथ पुलिस ने रविवार को बाइक मार्च निकालकर चाक-चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था का एहसास कराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow