नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यूएचएसएनडी और परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

Jul 5, 2023 - 18:59
 0  17
नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यूएचएसएनडी और परियोजना कार्यालय का किया निरीक्षण

एक अति गंभीर कुपोषित बच्चे की की कवच पर कराई एंट्री 

लखनऊ, 5 जुलाई 2023 समेकित बाल विकास सेवा(आईसीडीएस) के नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी(डीपीओ) राजेश कुमार ने बुधवार को चिनहट ब्लॉक के मुंशीपुलिया क्षेत्र में छाया – शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (यूएचएसएनडी) एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया गया | इसके साथ ही विकास भवन सभागार में जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविकाओं के साथ बैठक की |

यूएचएसएनडी के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वहाँ पर दी जारही सेवाओं की जानकारी ली | इसके साथ ही उन्होंनेएएनएम से आयरन और फॉलिक एसिड और कैल्शियम सहित अन्य दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम से क्रमशः पोषण ट्रेकर और ई कवच पर अपलोड की जाने वाली सूचनाओं की भी जानकारी ली और कहा कि बच्चों और गर्भवती की सूचना समय पर इन एप पर अपलोड करें | इसके साथ ही उन्होंने अपने सामने अति गंभीर कुपोषित(सैम) बच्चे की एंट्री ई-कवच एप पर कराई |

बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने दस्तावेज देखे और परियोजना क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली |

इस मौके पर यूनिसेफ़ की मण्डल पोषण समन्वयक अनीता, चिनहट के बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय तिवारी, ऐशबाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमांत श्रीवास्तव, एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे | 

इसी क्रम में विकास भवन में आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का परिचय लिया और अधीनस्थों से जनपद में विभाग के कार्यक्रमों और नवाचारों की जानकारी ली | उन्होंने सभी को संभव अभियान को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत देने के लिए कहा | 

इस मौके पर जनपद के सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविका और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow