बिजली समस्या से गुस्साये किसानों ने विजली घर मे की तालाबंदी
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन विधुत व्यवस्था पूर्णतया पटरी से उतरी हुई है विधुत विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के चलते क्या जनता क्या किसान सभी त्रस्त है आज एक सैकड़ा किसानों ने परौसा उप केन्द्र पहुचकर ताला बन्द कर दिया किसानों के आक्रोश को देखकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए
परौसा उप केंद्र से ब्लाक क्षेत्र के 15 से 20 गाँवो की आपूर्ति की जाती है इस समय खरीफ फसल का सीजन सर पर है किसानों के नलकूप नही चल पा रहे है जिस कारण किसानों का धैर्य आज जबाब दे गया और खुटमिली , परौसा, उदनपुर,कुसमरा, बागी , उकुरुवा, गोहना, पाली,ढिंवहा का डेरा आदि गांवों के एक सैकड़ा किसान नारे बाजी करते हुए परौसा उपकेंद्र पहुचे किसानों के आक्रोश को देख कर ड्यूटी कर रहे विधुत विभाग के कर्मचारी भाग खड़े हुए किसानों ने उपकेंद्र पहुचकर वहाँ ताला बंद कर दिया और वही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे किसान मेहरबान सिंह, जयराम, महेन्द्र सिंह, फूल सिंह, राज कुमार, राज बहादुर, अखिलेश कुमार, बबलू यादव, रवि सिंह, मुकुंद शुक्ला, आदर्श दीक्षित, बाबू यादव, दिनेश कुशवाहा, भोला, सर्वेश, मनु सिंह, कमेन्द्र सिंह, सुशील कुमार आदि ने बताया कि पिछले 20 दिनों से लाइट बराबर ढाई फेस आ रही है जिससे नलकूप नही चल पा रहे है धान की रोपाई के लिए पौध भी सुख रही है सैकड़ो एकड़ भूमि पर रोपाई होनी है लेकिन विधुत विभाग कान में तेल डालकर बैठा हुआ है किसानों ने हजारों रुपये खर्च कर पौध तैयार की है जो विधुत आपूर्ति के अभाव में सूख रही है किसानों ने आरोप लगाया कि जैसे तैसे लाइन मेन से आरजू मिन्नत कर लाइन जुड़वा भी ली जाती है तो उपकेंद्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लाइन में फाल्ट कर देते है और फिर किसानों से सुविधा शुल्क की मांग करते है किसान इस विभाग से त्रस्त है किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों की जांच करवाकर उनके ऊपर शख्त कार्यवाही की जाए
वही इस संबंध मे एस डी ओ राजेश पटेल का कहना है कि लाइन ओवरलोड है इसलिए बार बार लाइन फाल्ट होती जिस कारण उसे मैनेज करने लिए ढाई फेस करना पड़ता है एक दो दिनों में सप्लाई रोस्टर के हिसाब से चालू करवाई जाएगी जिससे किसानों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी
फ़ोटो परिचय
सीन,1,2,विधुत उपकेंद्र में हंगामा करते ग्रामीण
What's Your Reaction?