जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Aug 14, 2024 - 17:16
 0  13
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या आज दिनांक 13 अगस्त को अवध खेल एसोसिएशन के कार्यालय पर अयोध्या जिला किकबॉक्सिंग संघ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह मौजूद रहे

 मुख्य अतिथि को अयोध्या जिला वुशू संघ के सचिव हरिओम रावत ने बुके देकर उनका स्वागत किया 

इस कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।अयोध्या जिला किकबॉक्सिंग संघ की सचिव रूपा रावत ने बताया कि जूनियर वर्ग का राष्ट्रीय खेल दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल में तथा सीनियर वर्ग का राष्ट्रीय खेल मापुसा गोवा में हुआ था जूनियर में पदक विजेता खिलाड़ी सुशील स्वर्ण पदक, राम कुमार रजत पदक, शशांक रजत पदक, आर्या रजत पदक, और रजनीश फ्रांस पदक तथा सीनियर वर्ग में अंकित रजत पदक और संजय रावत रजत पदक प्राप्त कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पदक पहनाकर स्वागत हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow