बीकापुर विद्युत केंद्र के कई विद्युत फीडर पर बारिश के चलते 2 दिनों से विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या पिछले दो दिनों से लगातार बरसात के चलते बीकापुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत केएलके, एसी, एनी, साउथ, एस डब्ल्यू तथा तहसील विद्युत फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। हजारों की आबादी को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है । गुरुवार देर शाम को बाधित हुई विद्युत आपूर्ति कस्बा बीकापुर के तहसील फीडर पर शुक्रवार को दोपहर बाद बहाल हो गई लेकिन अन्य विद्युत फीडर पर शुक्रवार रात तक बहाल नहीं हो पाई है। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शैलेश यादव द्वारा बताया गया कि हवा और बरसात के चलते विद्युत पोल और तारों को नुकसान पहुंचा है वहां पर गांव के पास और चांदपुर गांव के पास सहित अन्य कई जगह पर पेड़ गिरने से एक दर्जन से ज्यादा विद्युत पोल टूट गए हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। रात में विद्युत आपूर्ति में मुख्य लाइन सोहावल से भी समस्या पैदा हुई। वन विभाग द्वारा विद्युत तार और विद्युत पोल पर गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग करवा कर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और विद्युत तारों को दुरुस्त कराया जा रहा है। तहसील क्षेत्र के अन्य विद्युत उपकेंद्र गयासपुर, तारुन, हैदरगंज, मंगारी पर भी यही हाल है।
What's Your Reaction?