सर्फदंश की चपेट में 70 वर्षीय बुजुर्ग जिला चिकित्सालय में भर्ती

Oct 7, 2024 - 16:45
 0  9
सर्फदंश की चपेट में 70 वर्षीय बुजुर्ग जिला चिकित्सालय में भर्ती

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के चरावा गांव निवासी सोमनाथ मिश्रा लगभग 70 वर्ष को कल सायं को जहरीले शर्प ने डसा लिया हालत गंभीर होने पर परिजनों ने सीएससी बीकापुर ले जाकर प्राथमिक उपचार कर लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया उनका इलाजजिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है की हालत गंभीर है लेकिन खतरे के बाहर है आसन का जाहिर क्या की जा रही है कि किसी जहरीले जनतंत्र ने काटा है या फिर 70 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ तिवारी सर्वप्रथम शिखा शिकार हुए हैं मामले की जानकारी सुनने पर क्षेत्र के बुद्धिस्म जन्म तथा परिजन के अलावा नात रिश्तेदार भी शोक संतृप्त है तथा ईश्वर से उनके जीवन के मंगल कामना की प्रार्थना भी कर रहे हैं।

।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow