विजय भक्तमाल मंदिर के 65 वर्षीय महंत विजय रामदास महाराज का इंदौर में हुआ निधन
रिपोर्ट:----- मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या बड़ा भक्तमाल परिवार के अंतर्गत आने वाले अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर विजय भक्तमाल मंदिर के 65 वर्षीय महंत विजय राम दास महाराज का इंदौर मध्य प्रदेश में आज देर सांय निधन हो गया,यह जानकारी बड़ा भक्तमाल मंदिर के उत्तराधिकारी महंत अवधेश दास महाराज ने देते हुये बताया की वैष्णव परम्परा अनुसार रविवार को दस बजे साकेतवासी महंत विजय राम दास का अंतिम संस्कार सरयू तट पर होगा।
विहिप सहित संतों में शोक की लहर
विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने विजय राम दास महाराज के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुये कहा कि वह विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य तथा मंदिर आंदोलन के ऐसे संत थे जो सदैव हर बैठक संम्मेलन में सक्रिय रहे।
कुंभ अर्धकुंभ में सामाजिक सेवा करके वह संतो के बीच अपने वायोवृद्ध गुरू महंत कौशल किशोर दास महाराज की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाया है।
उनके निधन से विहिप के सभी सदस्य दुखी हैं,ऐसे सेवाभावी संत का साकेत गमन अपूर्णीय क्षति है।
What's Your Reaction?