भव्यता के साथ भारतीय लोक संस्कृति से परिपूर्ण होगा नंदीग्राम महोत्सव आयोजित हुई तैयारी बैठक

Oct 17, 2024 - 16:44
 0  6
भव्यता के साथ भारतीय लोक संस्कृति से परिपूर्ण होगा नंदीग्राम महोत्सव आयोजित हुई तैयारी बैठक

रिपोर्ट----मनोज तिवारी अयोध्या

अयोध्या योगीराज भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम भरत कुंड में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले नंदीग्राम महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर प्राचीन भरत गुफा श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर नंदीग्राम भरत कुंड परिसर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास ने बताया कि नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके अलावा कई राज्यपाल और मंत्री तथा प्रशासनिक न्यायिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण पत्र दिया गया है जिनके कार्यक्रम में आने की उम्मीद है। बताया कि 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम में भूमि पूजन, कलश यात्रा ,श्री राम महायज्ञ, 1100 हनुमान चालीसा पाठ ,भव्य दीप महोत्सव, नित्य भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन ,महा आरती, लाठी प्रतियोगित, शस्त्र पूजन कार्यक्रम, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्री राम महायज्ञ, श्री राम कथा, भरत चरित्र कथा, भव्य भंडारा सहित अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के दौरान प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के संस्कृतिक कलाकारों से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। बैठक के दौरान नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए पूर्व सांसद लल्लू सिंह की सलाह पर कई समितियों का बृहद गठन किया गया। जिसमे महिलाओं को भी बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिसमे मंजू निषाद को अध्य्क्ष तो भाजपा नेत्री समाजसेवी लक्ष्मी सिंह को सचिव बनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था सफाई व्यवस्था लाइट व्यवस्था मेहमानों का स्वागत सहित भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के लिए कार्य योजना के अलग-अलग समितियां गठित की गई जिनमें प्रभारी और सदस्य नियुक्त किए गए। बैठक में तय हुआ कि गाजे बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ आस पास के गाँव नगर पंचायत के वार्डो में निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। और महोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश तिवारी ने बताया कि नंदीग्राम महोत्सव के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एव दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेडिकल चेकप के साथ साथ गरीबो असहायों को नि:शुल्क दवा वितरित किया जाएगा। श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में आयोजित की गई बैठक में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर नाथ वर्मा, रामाकांत पांडेय ,सोनू पांडेय, सूर्यकांत ,पांडेय, सभासद प्रेम मौर्या ,उमाशंकर मिश्रा, बब्बन पांडेय ,दिवाकर पांडेय ,बाबा राम सेवक दास, सूर्यप्रकाश पांडेय, राम करन मौर्य सहित आयोजन समिति से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow