पर्यटन सुविधाओं के विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

Oct 20, 2024 - 17:30
 0  9
पर्यटन सुविधाओं के विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी, ठेकेदार को लेबर बढ़ाने का दिया निर्देश(विनय सिन्हा)

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शनिवार को सरयू नदी के नयाघाट से लक्ष्मणघाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंधित ठेकेदार को लेबर बढ़ाकर चलित कार्य को दो दिवस में पूर्ण करायें एवं सम्बंधित अभियन्ता को स्वयं उपस्थित रहकर चलित कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। अगले चरण में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले/महोत्सवों हेतु दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य की परियोजना के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चलित कार्य एवं पाथवे की सफाई 02 दिवस में पूर्ण करने, बाउण्ड्रीवाल के कालम से निकली सरियां को काटने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित ठेकेदार एवं अभियन्ता को रेलिंग किन बिन्दुओं पर लगाया जाना है, के सम्बंध में निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के निरीक्षण के बाद हनुमान गुफा से लेकर दीन बन्धु चिकित्सालय तक चल रहा है विभिन्न निर्माण कार्यों व पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण किया जहां पर गड्ढा हुआ है वहां पर जीएसबी व मिट्टी डालकर समतल कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति काफी धीमी पाई गई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को कांशीराम कालोनी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव, उपनिदेशक पर्यटन, संबंधित विभाग के अधिकारी गण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow