नरसिंह मन्दिर में रामकलेवा का हुआ आयोजन

Dec 22, 2024 - 17:09
 0  32
नरसिंह मन्दिर में रामकलेवा का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर में स्थित नरसिंह मंदिर में राम कलेवा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु महिलाओं ने राम और सीता विवाह उत्सव की सभी औपचारिकताएं पूरी कराईं विवाह के दौरान बुंदेली बन्ना बन्नी और गारियां भी गाईं गईं कार्यक्रम में सिया रामजी के विवाह से जुड़े भजन भी गाए गए राम कलेवा में महिलाएं झूमकर नाचीं, गीत गाए विवाह में होने वाली माटी मिथौरी, तेल, फेरे और कुंवर कलेऊ जैसी सभी रस्में भी भजनों के माध्यम से हुई द्वारचार और चढ़ावा के दौरान गाई जाने वाली गारियां जब महिलाओं ने गाईं तो माहौल बिल्कुल विवाहोत्सव जैसा बन गया इस दौरान विनीता भूरी सोनी रेखा सोनी गीता बसेडिया गुड्डी सोनी रेखा सोनी जमुना चंदा यादव मीना सोनी शांति गुप्ता अनिता तिवारी मिथलेश नगाइच पुष्पा नगाइच कांति खेमरिया उर्मिला सोनी कांति मिश्रा अंजू सोनी सरला दुवे आदि मौजूद रहीं वहीं भंडारे प्रसाद की भी व्यवस्था की गई व्यवस्था में सभासद विनोद सोनी लगे रँहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow