ग्रामीणों ने बैंड-बाजे व आतिशबाजी के साथ जुलूस निकालकर कांवरियों को किया रवाना
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या रविवार सुबह 6 बजे सरजू जी का जल लेकर पैदल 300 कावड़ यात्री अमित योगी धर्मेंद्र सिंह,राहुल जी,विपिन जी, संजय जी, ललिता जी,के साथ श्री विघ्नेश्वर नाथ महादेव धाम शिवाला मन्दिर रमपुरवा शाहगंज के लिए प्रस्थान हुए। प्रभात नगर रायबरेली मार्ग तिराहे पहुंचने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी पार्षद शिवनगर ( मऊ शिवाला )
शिवकुमार,रविनंदन पांडे राजू ,सुनील मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह ,गुलाबचंद राजन उपाध्याय ,वीरू उपाध्याय ,राघवेंद्र पांडे ,दानेंद्र प्रसाद पांडे ,दानेश पांडे ,धनंजय पांडे ,गिरिजेश पांडे ,विराट पांडे आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा किया गया।अयोध्या से रविवार सुबह 6 बजे सरजू जी का जल लेकर पैदल 300 कावड़ यात्री अमित योगी धर्मेंद्र सिंह,राहुल जी,विपिन जी, संजय जी, ललिता जी,के साथ श्री विघ्नेश्वर नाथ महादेव धाम शिवाला मन्दिर रमपुरवा शाहगंज के लिए प्रस्थान हुए। प्रभात नगर रायबरेली मार्ग तिराहे पहुंचने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी पार्षद शिवनगर ( मऊ शिवाला )
शिवकुमार,रविनंदन पांडे राजू ,सुनील मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह ,गुलाबचंद राजन उपाध्याय ,वीरू उपाध्याय ,राघवेंद्र पांडे ,दानेंद्र प्रसाद पांडे ,दानेश पांडे ,धनंजय पांडे ,गिरिजेश पांडे ,विराट पांडे आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा स्वागत किया।यात्रा का नगर के प्रमुख स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। सोमवार को जब कावड़ यात्रा अयोध्या नगर से निकली तो कावड़ यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिला। पहली बार कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले युवाओं में भी अच्छा उत्साह देखा गया। श्री विघ्नेश्वर नाथ महादेव धाम शिवाला मन्दिर रमपुरवा पहुंचने पर भोलेनाथ के जयकारों के बीच कांवड़ियों व शिव भक्तों ने अयोध्या से सरयू मैया के लाए गए पवित्र जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
What's Your Reaction?