विधालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह,रिपोर्ट कार्ड पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन उच्च प्राथमिक विद्यालय अभैदेपुर महेवा में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी महेवा सुनील कुमार राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहे अम्बरीष त्रिपाठी प्रधान प्रतिनिधि ग्रामपंचायत अभैदेपुर उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चन्द्र पाठक( सेवानिवृत शिक्षक द्वारा की गई। कार्यक्रम में एमआरपी मनीष राज, एमआरपी हरि ओम द्विवेदी, मिथुन, श्री मती अनुराधा निरंजन , दिनेश कुमार, निहाल सिंह,प्रवीण कुमार रागिनी द्विवेदी, अमृता खरे, केहर सिंह, रीता देवी, अनुराग सिंह,अर्चना देवी के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री पुष्पेंद्र कुमार द्वारा किया गया । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत द्वारा रिपोर्ट कार्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई। कक्षा 8 के विधार्थियों को माला पहनाकर और पुरस्कार से सम्मानित कर अगली कक्षा के लिए विदाई का कार्यक्रम हुआ । इस अवसर पर ग्राम के संभ्रांत व्यक्तियों एवं बच्चों के माता पिता इत्यादि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भव्य कार्यक्रम के लिए विद्यालय स्टाफ की सराहना करते हुए बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन की अपील की गई।
वहीं ग्राम प्रधान जी द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए ग्राम वासियों से बच्चों की शिक्षा पर जोर देने का आग्रह किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने ग्रामवासियों एवं अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को शिक्षित करने में पूरा सहयोग प्रदान करें तथा बच्चों को प्रतिदिन नियमित विद्यालय भेजें।
फोटो - विधार्थियों को पुरस्कृत करते शिक्षा धिकारी
What's Your Reaction?






