पड़ोसी युवक ने घर में बुलाकर मासूम से किया दुष्कर्म का प्रयास

कदौरा,जालौन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पड़ोसी युवक ने 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास किया। आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ बाबा मासूम को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।
मासूम की चीखें सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न करे।इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पीड़िता के परिवार वाले अभी भी सदमे में हैं। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। लोगों को आश्वस्त किया गया है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






