रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिर कर बाइक सवार मां की मौत बेटा घायल

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन जोल्हुपुर की रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने नागिन रूपी ओवर ब्रिज में हादसो में कमी नहीं हो पा रही है। बीती शाम को मोटरसाइकिल सवार मां बेटा के पुल के नीचे से गिर जाने से मां की मौत हो गई जबकि पुत्र बुरी तरीके से घायल हो गया।
शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे मोटर साइकिल सवार युवक मोहन मुरारी (25)पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम दिवैर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात अपनी मां जनवित्री देवी पत्नी चंद्रभान जोल्हूपुर मोड की ओर आ रहे थे। तभी जोल्हूपुर रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के घुमावदार रास्ते में संतुलन बिगड़ने से मोटर साइकिल में सवार माता एवं पुत्र ओवर ब्रिज से नीचे गिर पड़े। इस दुर्घटना में मोहन मुरारी तथा जनवित्री देवी पूरी तरीके से घायल हो गई। घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई।आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जावित्री देवी की मौत हो गई। मोहन मुरारी को प्राथमिक उपचार के उपरांत उरई चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
स्मरण हो कि कार्यदाई संस्था के द्वारा ओवर ब्रिज को गलत डिजाइनिंग के आधार पर बनाया गया है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक नागिन रुपी तथा घुमावदार पुल होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। तथा पुल के ऊपर से नीचे गिर कर घायल हो रहे है।
What's Your Reaction?






