चोरी की वाइक को बरामद करने में जुटी पुलिस

Jul 4, 2025 - 19:03
 0  123
चोरी की वाइक को बरामद करने में जुटी पुलिस

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन) बीती रात को नगर के व्यापारी के घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाश के द्वारा चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के माध्यम से पता लगाने में जुटी हुई हैं।

उक्त प्रकरण के संबंध में वादी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेम बाबू पुरवार निवासी मोहल्ला राम चबूतरा ने बताया कि 3 जुलाई की शाम करीब 7 बजे अपनी दुकान बंद करें घर आया और मोटर साइकिल घर के दरवाजे पर खड़ी कर दी और वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद आकर देखा तो मोटर साइकिल गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा तो एक अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल नंबर यूपी-92-के- 0458 पैशन प्रो सिल्वर कलर तो देर शाम 8:30 बजे अज्ञात व्यक्त चोरी करके ले जाता दिखाई दिया है। पुलिस ने उक्त प्रकरण का मुकदमा अज्ञात बदमाश के खिलाफ दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया उक्त प्रकरण की जांच करने में जुट गए। दिलचस्प बात यह रही के व्यापारी का मकान घनी आबादी के बीच में है जहां देर रात तक आवाजाही होती रहती है। ऐसे स्थान से चोरी की घटना को बदमाश द्वारा अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह भदोरिया ने घटना स्थल का जायजा लेकर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस रात भर बदमाश की तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकती। पुलिस के मुताबिक जल्द ही बदमाश का पता लगा लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow