एसडीएम ने वेतवा नदी के बढ़ते जल स्तर का किया निरीक्षण

कालपी /जालौन राजघाट बांध के जल भराव क्षेत्र में पानी की आवक अधिक होने के कारण बांध का निर्धारित लेवल बनाए रखने के लये 30,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l एसडीएम अतुल कुमार ने तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण कर के नागरिकों से बेतवा नदी के किनारे से दूर रहने की नसीहत दी हैl
सोमवार को बेतवा नदी में छोड़े गए पानी और बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत कालपी उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने थानाध्यक्ष कदौरा प्रभात सिंह,राजस्व कर्मचारियों, लेखपालों के साथ बेतवा नदी के किनारे बसे गांवों हिमनपुरा, पथरेहटा, क्योटरा के समीपवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। बाढ़ राहत से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय हो कि नदी का जल अभी आबादी से काफी दूर है। स्थानीय निवासियों को नदी के निकट नहीं जाने और पशुओं को नदी से दूर रखने की सलाह दी गई है। इसके वावजूद प्रशासन सतर्कता बरते हुये है।
फोटो - वेतवा नदी के किनारे निरीक्षण करते एसडीएम अतुल कुमार
What's Your Reaction?






