6 दशक गुजर जाने के बाद नहीं बन सका बस स्टॉप
कालपी (जालौन) ऐतिहासिक नगरी कालपी में 6 दशकों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बस स्टॉप का निर्माण न होने की वजह से जनता को भीषण समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। मालूम हो की 6 दशक में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का रोडवेज बस स्टॉप एक विद्यालय के प्राइवेट भवन में संचालित हो रहा था। लेकिन किराएदारी की मियाद खत्म हो जाने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया था। इसी प्रकार टरननगंज पुलिस चौकी के बगल में प्राइवेट बस स्टॉप संचालित होता था। लेकिन वह भी किराएदारी की मियाद पूरी होने के बाद प्राइवेट बस स्टॉप खाली कर दिया गया। इसी वजह से प्राइवेट बस स्टॉप भी खत्म हो गया।
स्थानीय नगर में बाईपास फोरलेन मार्ग बन जाने से रोडवेज तथा प्राइवेट गाड़ियों की सवारियां अपने अपने गंतव्य स्थानों को आने जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ता है। बस स्टॉप न होने से नागरिकों को खुले स्थानों में गाड़ियों का इंतजार करना होता है।
एन एच आई ने प्रस्तावित स्थल को किया नामंजूर
क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने शासन को प्रस्ताव दिया था कि कालपी नगर के फोरलेन के बीचो-बीच दुर्गा मंदिर के पास की भूमि में बस स्टॉप का निर्माण किया जाए। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सर्वे करके भूमि को अनुपयुक्त घोषित कर दिया। क्षेत्रीय विधायक तथा पालिका उचित भूमि की उपलब्धता के प्रयासों में जुटे हैं। विधायक के मुताबिक बस स्टॉप के निर्माण के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों से शीघ्र भेंट की जाएगी।
What's Your Reaction?
