मेले का सामान ले जा रहा ट्रक खाई में पलटा
कोंच (जालौन) मेले का सामान ले जा रहा एक ट्रक कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गया लेकिन कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा के पास नकटेला पुलिया के पास दिन शनिवार को दोपहर के करीब एक ट्रक कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया बताया जा रहा है कि ट्रक में रावतपुरा मेले का झूले का सामान लदा हुआ था गनीमत रही कि हादसे में चालक और परिचालक बाल बाल बच गए उनके सिर्फ मामूली चोटें ही आयीं हैं वहीं सूचना पर पुलिस पहुंच गयी और ट्रक को क्रेन की मदद से खाई से निकलवाया और मामले की जांच में जुट गयी।
What's Your Reaction?
