नगर में जल रहे अलावों का एस डी एम ने किया निरीक्षण
कोंच (जालौन) शीत लहर अपना कहर ढाने के लिए बेताब है लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा शीत लहर से लोगों को सुरक्षित रखने के उपाय ना काफी साबित हो रहे हैं जबकि पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर हित में बड़ी-बड़ी बातें करने का दावा किया जाता है जब हकीकत देखी जाती है तो जमीनी स्तर पर सब कुछ टांय-टांय फिस्स मिलता है।
इसी शीत लहर के चलते दिन शुक्रवार की देर रात्रि उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने नगर के प्रमुख स्थानों पर जलने वाले अलावों का स्थलीय निरीक्षण किया तो मौके पर पंचानन चौराहा मारकंडेश्वर चौराहा और रेलवे स्टेशन पर ही अलाव जलते मिले जिस पर एस डी एम ने तत्काल ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को पत्र लिखकर बिशेष रूप से बस स्टैंड चन्दकुआँ चौराहा स्टेट बैंक पर अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए जबकि अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पालिका द्वारा अलाव जलवाना आवश्यक है क्योंकि आवारा जानबर भी इस अलाव के सहारे अपनी रात काट लेते हैं वहीं रात्रि के समय बाहर से आने बाले राहगीरों को भी इन्हीं अलावों से राहत मिलती है वहीं पुलिस पिकेट भी मुख्य बाजार सहित तमाम प्वाइंटों पर तैनात रहती है अगर वहां भी अलाव जलते हैं तो ड्यूटी पर तैनात इन कर्मचारियों को भी अलाव से राहत मिलती है इस अवसर पर नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
