वृद्ध माँ ने करेंट से हुई मौत मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की एस पी से लगाई गुहार

Jul 23, 2025 - 17:59
 0  108
वृद्ध माँ ने करेंट से हुई मौत मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की एस पी से लगाई गुहार

कोंच (जालौन) नगर के मोहल्ला गांधी नगर मलंगा पुल के समीप एक वृद्धा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. दुर्गेश कुमार से शिकायत कर आकस्मिक मौत की एक घटना में अपने शिक्षक पुत्र को षड्यंत्र रचकर झूठा फंसाने के प्रयास का आरोप लगाया है। वृद्धा ने मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

कृष्णारानी, पत्नी हरिराम, निवासी गांधी नगर मलंगा पुल के समीप, ने बुधवार को एसपी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके घर में पिछले लगभग 10 वर्षों से दूध देने आने वाले मुहल्ले के चोखेलाल कुशवाहा बीते गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे उनके घर आए थे। चोखेलाल बारिश में भीगे हुए थे और नंगे पैर थे। जैसे ही उन्होंने घर का लोहे का गेट खोला, उन्हें अर्थिंग का झटका लगा और वे वहीं गिर पड़े।

कृष्णारानी की चीख सुनकर उनके शिक्षक पुत्र सुबोध कुमार, जो घर की ऊपरी मंजिल पर थे, तुरंत नीचे भागे और सूझबूझ दिखाते हुए एक लकड़ी के डंडे से चोखेलाल को गेट के संपर्क से अलग किया। बिना समय गंवाए, सुबोध ने आसपास के कुछ दुकानदारों को मौके पर बुलाया और उनकी मदद से चोखेलाल को पास के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, इलाज के दौरान चोखेलाल की जान नहीं बचाई जा सकी।

सुबोध ने तुरंत मृतक चोखेलाल के घर पर सूचना दी, और कृष्णारानी के नाती ने कोतवाली जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

कृष्णारानी ने एसपी को बताया कि यह घटना पूरी तरह से आकस्मिक थी। इसके बावजूद, मृतक चोखेलाल के परिजन कुछ लोगों के बहकावे में आकर उनके शिक्षक बेटे को षड्यंत्र रचकर झूठा फंसाना चाह रहे हैं और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

वृद्धा कृष्णारानी ने एसपी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उन्हें न्याय दिलाने की अपील की है। उन्होंने इस शिकायत पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री सहित पुलिस के अन्य उच्चाधिकारियों को भी रजिस्ट्री के माध्यम से भेजी हैं।

यह उल्लेखनीय है कि यह पूरी घटना कृष्णारानी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसमें सब कुछ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। घटना के तुरंत बाद, सीओ परमेश्वर प्रसाद और कोतवाल विजय कुमार पांडेय ने मौके का मुआयना कर जांच-पड़ताल की थी। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोखेलाल की मौत का कारण बिजली का करंट लगना सामने आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow