तिलक नगर निवासियों की समस्या निराकरण हेतु एस डी एम ने किया स्थलीय निरीक्षण

कोंच (जालौन) बीते दिन मुहल्ला तिलक नगर कंजड़ बाबा डेरा निवासियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि हमारे मुहल्ले में करीब एक बर्ष पहले बिजली के खम्भे व लाइन बिछा दी गयी थी लेकिन उनमें बिधुत सप्लाई प्रवाहित नहीं की गयी जिसके कारण हम लोगों को बांस बल्लियों के सहारे बिधुत लाइन घरों तक लाना पड़ रही है जिससे बरसात के मौसम में करेंट आने का खतरा बना रहता है जिस पर दिन बुधवार को एस डी एम ने समस्या समाधान हेतु उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं अवर अभियंता अमन पांडेय मौके पर पहुंच गयीं और लोगों से बातचीत करते हुए समस्या के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसमें बिधुत करेंट की जांच एवं बिधुत आपूर्ति बहाल करने हेतु दो दिन का समय दिया गया है साथ ही साथ बन बिभाग को बिधुत तार से सटे हुए पेड़ों की जांच कर करेंट से बचाव हेतु पेड़ों की कांट छांट हेतु निर्देशित किया गया एस डी एम ने उपखण्ड अधिकारी को दो दिन के अंदर बिधुत सप्लाई बहाल न होने पर सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या देने के लिए निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?






