एसडीएम के निर्देश में पालिका ने सफाई तथा दवाइयों के छिड़काव का चलाया अभियान

कालपी जालौन यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पालिका परिषद कालपी के कर्मचारियों के द्वारा प्रभावित स्थानों की साफ-सफाई , सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का अभियान चलाया गया।
मालूम हो कि यमुना नदी की बाढ़ की वजह से कालपी नगर के मोहल्लों राजघाट, आलमपुर, कागजीपुरा,रामगंज, तरीबुल्दा की बस्तियों में पानी घुस आया था। फल स्वरुप तमाम मकान तीन दिनों तक बाढ़ के पानी से डूबे रहे। नाले नालियों की गंदगी का भी असर सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों में दिखाई दिया। रविवार को बाढ़ का पानी उतर गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला को बाढ़ से खाली हुई बस्तियों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी की देखरेख में आधा दर्जन मोहल्ले में साफ सफाई तथा दवाइयों व चूने का छिड़काव किया गया। ताकि किसी भी प्रकार की बीमारियां उत्पन्न न हो सकें।
What's Your Reaction?






