सहायक अभियंता मीटर ने कालपी व न्यामतपुर विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया

Sep 9, 2025 - 20:06
 0  85
सहायक अभियंता मीटर ने कालपी व न्यामतपुर विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया

कालपी (जालौन) विद्युत विभाग की मशीनरी एवं उपकरणों को दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से सहायक अभियंता (मीटर) आजाद धीरेंद्र सिंह ने कालपी एवं न्यामतपुर विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया।

 उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के साथ विद्युत उपगृह कालपी में स्थापित हुई वी सी वी. ( वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) मशीन की टेस्टिंग की गई। सहायक अभियंता ने 10-10 के वी ए. क्षमता के ट्रांसफार्मरों के अनुरक्षण कार्यों की हकीकत जानी तथा केविल, हाइटेंशन लाइन, इंसोलेटर, डिस्क आदि उपकरणों का निरीक्षण किया। ड्यूटी में मौजूद ऑपरेटरों, लाइनमैनो से विद्युत उपगृह के बारे में जानकारी हासिल कर के आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में सहायक अभियंता ने विद्युत सब स्टेशन न्यामतपुर का निरीक्षण करके मशीनों की टेस्टिंग की। कालपी के निरीक्षण के दौरान एस डी ओ को धर्मेंद्र सिंह आवर अभियंता जितेंद्र कुमार, अभिषेक धीर, रिंकू पोरवाल आदि के साथ ट्रिपिंग तथा अर्थिंग की टेस्टिंग की।

फोटो- विधुत सब स्टेशन का निरीक्षण करते इंजीनियर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow