घटतौली से परेशान राशन कार्ड धारकों ने एस डी एम से की शिकायत

Nov 13, 2025 - 18:34
 0  67
घटतौली से परेशान राशन कार्ड धारकों ने एस डी एम से की शिकायत

कोंच (जालौन) राशन कार्ड धारक जब कोटे पर खाद्यान्न लेने गया तो कोटेदार ने 2 किलो खाद्यान्न काटकर देने की बात कही जिस पर कार्ड धारक ने एतराज जताया तो उसने कहीं भी शिकायत किए जाने की बात कहते हुए दुकान से भगा दिया।

          मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया का है जहां के निवासियों ने दिन गुरुवार को उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम का कोटेदार मोहम्मद है जो काफी भ्रष्ट कोटेदार है और वह ग्राम के कई कार्ड धारकों का प्रति कार्ड के हिसाब से 2 किलो खाद्यान्न काटता है जब इसका हम लोगों ने विरोध किया तो वह बोला कि मैं तो काटूंगा तुम्हें जहां शिकायत करना हो कर आओ कार्ड धारकों ने एसडीएम से उक्त कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए खाद्यान्न काटने से रोके जाने की मांग की है इस दौरान चंद्रप्रकाश नरेंद्र कुमार रामदीन राधे लाल संदीप हरचरण श्याम जी बीरबल सहित तमाम राशन कार्ड धारक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow