ग्राम घुसिया में दो दिबसीय जिंद बाबा मेले का हुआ आगाज

Dec 19, 2025 - 19:21
 0  23
ग्राम घुसिया में दो दिबसीय जिंद बाबा मेले का हुआ आगाज

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से दो दिबसीय जिंद बाबा मेला धार्मिक रीति रिवाज के साथ प्रारम्भ हो गया जिसमें क्षेत्र से हजारों लोग जिंद बाबा के स्थान पर पहुंचे और पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी वहीं ग्रामीणों द्वारा भंडारे का भी वितरण कराया गया।

   ग्राम घुसिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमावस्या के अवसर पर दो दिबसीय जिंद बाबा मेला धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारम्भ हो गया जिसमें जिंद बाबा की पगड़ी को श्रद्धा पूर्वक जुलूस के साथ साथ पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया जहां पर अनुयायियों ने पगड़ी पर तिलक।लगाकर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सुख समृद्धि की कामना की पगड़ी रस्म के दौरान पुजारी अच्छे लाल कुशवाहा पगड़ी के साथ साथ चलते हुए पूजा अर्चन में सहयोग प्रदान करते दिखे आपको बता दें कि जिंद बाबा मेला करीब 2 सौ वर्षों से लगातार आयोजित होता आ रहा है जिसमें ग्रामवासी मिलकर अपना अपना सहयोग देते चले आ रहे हैं और यह मेला दो दिनों तक चलता है जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है इसी धार्मिक विश्वास में ग्राम के प्रधान प्रति निधि विष्णुकांत कुशवाहा ने जरूरत मन्दों को 3 सौ कम्बलों का बितरण किया जिससे सर्दी में उन्हें राहत मिल सके यह अनूठा मेला धार्मिक एकता की मिशाल है जिसमें सर्व धर्म भाव के साथ लोगों द्वारा सहभागिता दिखाई जाती है इस दौरान विवेक मुखिया गुल्लू यादव विष्णु कांत कुशवाहा गोमती कुशवाहा शशांक शांडिल्य अमजद खान अंकुश यादव श्याम किशोर खरे रवि खरे ओम प्रकाश खरे राघवेंद्र यादव गब्बर खां राहुल कुशवाहा साकेत सोनी देवेंद्र यादव सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow