विवाह गृह में मारपीट करने पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jun 26, 2025 - 06:11
 0  104
विवाह गृह में मारपीट करने पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी/जालौन एक महीने पहले स्थानीय एक विवाह गृह में मारपीट की घटना के मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा दो नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ कालपी कोतवाली में दलित उत्पीड़न एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

उक्त प्रकरण को लेकर वादी मानवेंद्र सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम मैनूपुर थाना कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है के मेरी बहिन की शादी कालपी गार्डन में दिनांक 26 मार्च 2025 को थी। टीका के कार्यक्रम के दौरान 8-10 लड़के लाठी डंडे लेकर आ गये। तथा गाली गलौज करने लगे तथा रोकने पर प्रार्थी से मारपीट करने लगे और मना करने पर प्रार्थी के पैर में लाठी मार दी ।जिससे प्रार्थी का एंड्राइड मोबाइल फोन टूट गया। एवं 5 हजार रुपए तथा सोने की चेन व अंगूठी गिर गई।अपने बेटे मानवेंद्र सिंह को बचाने के लिए मां राम देवी व चाची अनुसुइया एवं छोटा भाई अनमोल आए तो उनके साथ मारपीट की गयी ।घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चलाया गया।आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों की गालियां बकते हुए जान से मारने की धमकी दी है।वादी की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी कालपी के द्वारा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow