देवकली धाम प्रांगण में भगवान शिव के प्रिय नाग चंपा के अलावा विभिन्न प्रकार के 25 पौधों का पौधारोपण किया गया

वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद औरैया की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों को को चयनित कर 5100 पौधों के पौधारोपण का लक्ष्य लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जीवनधारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 2 अगस्त 2023 दिन बुधवार को प्रातः 8 बजे औरैया नगर से लगभग 4 किलोमीटर पर दक्षिण दिशा में स्थित देवकली धाम पर शहर के प्रमुख व्यवसायी स्मृतिशेष सेठ गोवर्धनदास पुरवार की मधुर स्मृति में पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत खासतौर पर भगवान शिव को प्रिय नाग चंपा, शमी, बेलपत्र, काला धतूरा, मधु कामिनी, पीपल, बरगद, गुड़हल, कदम, हरसिंगार आदि के 25 पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधारोपण कार्यक्रम में महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप व पीएसी सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे, पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएसी सुरक्षा बल शिविर के जवानों को सौंपी गई, सुरक्षा शिविर के प्रभारी समर पाल सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से मानव के लिए भोजन आवश्यक है उसी प्रकार से पेड़ पौधों की भी हमारे जीवन में अहम भूमिका है, पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। कार्यक्रम के अंतर्गत समिति संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बारिश के मौसम के अनुरूप पौधारोपण का यही अनुकूल समय है मौसम के साथ मिट्टी में नमी होने के कारण पौधे आसानी से विकसित हो जाते, समिति द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधा वितरण के साथ अभी तक 3740 पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के सदस्यों द्वारा उनकी सुरक्षा व देखभाल भी की जा रही है, लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा आयोजन में प्रमुख रूप से "सखी ग्रुप" की अध्यक्ष मधु शर्मा, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई नीलम अग्रवाल, शशी गुप्ता, आभा गुप्ता, सीता अवस्थी, प्रभा गहोई, उषा सोनी, सीमा गुप्ता, संगीता भदौरिया, सुनीता पांडे, मृदुला शुक्ला, गुड्डन गुप्ता, मीरा विश्नोई, चाहत गुप्ता, दीप्ति, प्रगति गुप्ता, नैना, अनीता पोरवाल, बबीता गुप्ता, पीएसी सुरक्षा बल की बटालियन के जवान, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), तेज बहादुर वर्मा, सुरजीत सिंह, मनीष गुप्ता, योगेश गुप्ता बैंक वाले, दिनेश चंद्र शिवहरे, विनोद कुमार भल्ले, कुश शिवहरे, शिवम, मोहित पोरवाल, यश गुप्ता, शिक्षक शिवम गुप्ता, सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






