आगामी 17 अगस्त को होंगी निष्पर्योज्य फर्नीचर एवं अन्य सामान की नीलामी
ब्यूरो रिपोर्ट जालौन उरई जालौन
उरई जालौन विशेष न्यायाधीश(ई०सी० एक्ट)/प्रभारी अधिकारी नजारत जनपद न्यायालय प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई के प्रांगण में निष्प्रयोज्य फर्नीचर एवं अन्य सामग्री की पब्लिक नीलामी दिनांक 17. 08.2023 को अपरान्ह 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक न्याय भवन के प्रांगण में होगी। इच्छुक व्यक्ति बोली लगाकर लाभ उठायें। धरोहर की राशि मु0 10,000.00 रू० प्रत्येक नीलामी के बोलीकर्ता को बोली बोलने के पूर्व अमीन सिविल कोर्ट उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। अंतिम बोली बोलने वाले व्यक्ति की धरोहर मु0 10,000.00 रू० जमा रहेगी जो नीलामी समाप्त होने के बाद वापिस होगी। नीलामी समाप्त होने पर अंतिम बोली बोलने वाले व्यक्ति को सम्पूर्ण रकम तुरन्त जमा करनी होगी एवं उसी कार्य दिवस को निर्धारित स्टाम्प पर इकरारनामा लिखकर देना होगा। उन्होंने बताया कि बोली बोलने वाले व्यक्ति बकायादार एवं कालीसूची के अन्तर्गत न आता हो। इस बात का शपथपत्र बोली बोलने से पूर्व जमा करना होगा। बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार माननीय जिला जज, जालौन स्थान उरई को सुरक्षित रहेगा। बोली बोलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोई आपराधिक मामला न पंजीकृत हुआ हो और न ही आलम्बित हो। इस तथ्य का शपथपत्र बोलीकर्ता को बोली बोलने से पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त नीलामी की सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in व जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई की बेबसाइट “ecourts.gov.in/jalaun" पर भी उपलब्ध है।
What's Your Reaction?