ग्रामीणों की नहीं सुन रहे प्रधान, अधिकारी मौन
कोंच(जालौन) अन्ना जानवर किसानों के लिए मुसीवत बने हुए हैं और जब किसान अन्ना जानवरों से निजात के लिए प्रधान या अधिकारियों के पास जाता है तो उसे सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए ऐसा ही मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदुवा में देखने को मिला जहां के किसानों ने आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला में बंद कराने के लिए प्रधान से कहा तो उन्हें सरकरीं धन न आने की बात कहकर जानवरों को बंद करने से मना कर दिया और बोले कि अपनी तरफ से हम 80 हजार रुपये का भूसा खिला चुके हैं अब ऐसे में ग्रामीणों के पास अधिकारियों की कृपा के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है अब देखना होगा जमीन पर बैठकर अपनी कार्य प्रणाली दिखाने वाले उपजिलाधिकारी अतुल कुमार किसानों के साथ कब खड़े दिखते हैं जिससे पूरे तहसील क्षेत्र में अन्ना घूम रहे पशुओं से किसानों की फसल बचाई जा सके इस दौरान हितेंद्र सिंह बिनोद कुमार रणजीत सिंह श्याम करण दीनदयाल नरेंद्र सिंह सहित तमाम किसान व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?