दुर्घटना में मृत्यु लाइनमैन का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, विद्युत विभाग ने सौंपा 5 लाख का आहुतिक चेक पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद

Aug 5, 2023 - 18:22
 0  102
दुर्घटना में मृत्यु लाइनमैन का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, विद्युत विभाग ने सौंपा 5 लाख का आहुतिक चेक पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अयाना औरैया:- जनपद के अयाना क्षेत्र में कल लाइनमैन के द्वारा विद्युत लाइन को ठीक करते समय शटडाउन लेने के बाबजूद अचानक लाइट छोड़ देने से झुलसकर दर्दनाक मौत हो जाने के बाद शव पोस्टमार्टम के उपरांत आज गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ सतेंद्र प्रताप सिंह भगवतीपुर ने परिवार को पांच लाख रुपए का चैक सौंपा उनके साथ विद्युत विभाग के जेई शिवदत्त ने दस हजार,और जेई राजवीर ने रूपए बीस हज़ार के अलावा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजकुमार दुबे ने रूपए ग्यारह हजार नगद सहायता राशि परिवार जनों को दी, वहीं इस दुर्घटना के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में संबंधित लापरवाह संविदा कर्मचारी प्रशांत पोरवाल उप केंद्र परिचालक के विरुद्ध मुकदमा लिखवा दिया गया है तथा जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर संबंधित को उचित दंड दिलवाया जाएगा तथा मृतक के परिवार को हर प्रकार की सुविधा के साथ-साथ उनके लड़के को नौकरी तथा जांच के उपरांत ढ़ाई लाख की सहायता प्रदान की जाएगी वहीं संबंधित थाना आयन के थाना अध्यक्ष विजय कुमार पांडे और चौकी प्रभारी बम इन राजेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा जांच के उपरांत संबंधित पर दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, मृतक का यमुना नदी तट पर पुलिस प्रशासन की देखरेख में यमुना नदी तट पर सैकड़ो लोगों के बीच अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे भाई ने बताया था कि मुझे विभाग द्वारा तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है तथा घर पर आकर भी धमकियां विभाग द्वारा दीं गईं थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow