एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुई 32 शिकायते, दो का मौके पर निस्तारण

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी के.के.सिंह की अध्यक्षता मे तहसील स्तरीय समाधान का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 32 शिकायते प्रस्तुत की गई जिसमे 2 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस में चंदन सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम कुसमरा ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके बताया कि गांव का एक दबंग व्यक्ति गंदा पानी मेरे खेतों में डालकर फसल को बर्बाद कर रहा है। रामचरण पुत्र रामकिशन ने शिकायत दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि सरकारी बैंक का कर्मचारी प्रार्थी से अवैध वसूली कर रहा है। कमला देवी पत्नी जंतर सिंह निवासी ग्राम उमरिया ने आरोप लगाए के प्रार्थिनी की जमीन में विपक्षी लोग नाजायज तरीके से कब्जा कर रहे हैं, उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है। अरविंद निवासी ग्राम देवकली ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि बाल विकास योजना का शिशुओं को खाद्यान्न वितरण नहीं कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी केके सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए।
समाधान दिवस में नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, हरदीप सिंह, नीलमणि सिंह, खंड विकास अधिकारी महेवा विपिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, अवर अभियंता अशोक कुमार, जल संस्थान के लिपिक शवाहत हुसैन,
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह, कोतवाली कालपी के उप निरीक्षक विशाल सिंह, चुरखी थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






